नई दिल्‍ली : पेट्रोल और डीजल के दाम फिर घटे हैं। पेट्रोल 80 पैसा प्रति लीटर सस्‍ता हुआ है और डीजल 1.30 रुपये प्रति लीटर सस्‍ता हुआ है। नई कीमतें बुधवार आधी रात से लागू होंगी।

मालूम  हो कि तेल कंपनियों ने इस महीने की शुरुआत में पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए थे। कंपनियों ने उस समय पेट्रोल की कीमत में 49 पैसे और डीजल में 1.21 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। बीते दिन प्राकृतिक गैस के दाम घटने की वजह से यह कमी की गई है।

बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने इससे पहले फरवरी और मार्च में दो बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए थे। जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के कारण पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की गई है। तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के मूल्यों के आधार पर ही हर पखवाड़े घरेलू ईंधन कीमतों की समीक्षा करती हैं।