लखनऊ: उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विगत नौ अप्रैल से 17अप्रैल तक किये जाने वाले आन्दोलन के तहत चलायी जाने वाली पदयात्रा के माध्यम से जनजागरण अभियान के क्रम में आज विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कंाग्रेसजनों द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार की किसान, मजदूर एवं जनविरोधी नीतियों एवं किसान विरोधी लाये गये भूमि अधिग्रहण संशोधन अध्यादेश को किसी भी कीमत में स्वीकार न करने का संकल्प लिया एवं आगामी 19 अप्रैल को अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले विशाल किसान रैली में अधिक से अधिक से संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाने का आवाहन किया गया।   

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने बताया कि आज पदयात्रा के छठे दिन प्रदेश के  विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा निकाली गयी, जिसमें लखनऊ के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के तत्वावधान में प्रदेश कंाग्रेस के महामंत्री श्री प्रमोद सिंह के नेतृत्व में मोहन मीकिंग मोड़, खदरा से कपूरथला तक पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सिराज मेंहदी, फजले मसूद, वीरेन्द्र मदान, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, अमरनाथ अग्रवाल, सुबोध श्रीवास्तव काफी संख्या में कंाग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय जनता ने भाग लिया।