लखनऊ। गुरू गोविंद सिंह स्पोट्र्स काॅलेज में आज वर्तमान और पूर्व खिलाडि़यों ंको  देश व प्रदेश के लिए राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर गौरव बढ़ाने के लिए सम्मानित किया।  खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन खिलाडि़यों के सम्मान समारोह का मुख्य अतिथि तेज प्रताप सिंह यादव (सांसद मैनपुरी) ने दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। वहीं शालिनी अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया।  

इसके बाद काॅलेज के प्रधानाचार्य ए0के बनौधा ने काॅलेज की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राज्य खेलकूद सलाहकार डा.अनुराग भदौरिया व खेेल निदेशक डा.आर पी सिंह तथा थे।  इसके बाद खिलाडि़यों के सम्मान का सिलसिला शुरू हुआ। इसमें ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक विजेता भारोत्तोलक पूनम यादव व स्वाति सिंह प्रमुख थी तो काॅलेज के उदीयमान क्रिकेटर मो.सैफ व जाहिद अली भी थे जिन्होंने रूद्र प्रताप सिंह व सुरेश रैना के बाद काॅलेज का गौरव बढ़ाया है। इस समारोह में 27 खिलाडि़यों के साथ काॅलेज के पूर्व क्रिकेट कोच दीपक शर्मा को यूपीसीए का सीईओ बनाए जाने पर सम्मानित किया गया और साथ ही साथ काॅलेज के पूर्व छात्र डा.सत्यपाल सिंह (एथलेटिक्स, द्रोणाचार्य अवार्डी) को भी सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने अपने संबोधन में काॅलेज के गौरवशाली इतिहास की सराहना की तथा खिलाडि़यों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा उम्मीद जताई कि अपने सीनियर खिलाडि़योें से प्रेरणा लेकर काॅलज के वर्तमान खिलाडियों भी भविष्य में प्रदेश व देश को गौरवान्वित करते रहेंगे। उन्होेंने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा खेल को बढ़ावा देेने के लिए तैयार रहेगी तथा सपा सरकार के दौरान जितना खेल व खिलाडि़यों का मान बढ़ाया है उतना किसी और सरकार ने नहीं बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चाहे वह अंतरराष्ट्रीय हो, या राष्ट्रीय या फिर राज्य स्तर पर पदक विजेता सभी को पुरस्कृत किया है। सपा सरकार खिलाडि़यों को हमेशा पूरी सुविधाएं देंगी तथा यदि खिलाडि़योें को कोई परेशाानी हो वह उनसे तुरंत संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल व खिलाडि़यों के लिए कभी फंड की कमी नहीं होगी तथा खिलाडि़यों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। 

इस अवसर पर इंडियन आइडल फेम कुलदीप चौहान ने अपने सुमधुर गीतों से उपस्थित जनांे को झूमने पर मजबूर कर दिया।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

डा. सत्यपाल सिंह (एथलेटिक्स द्रोणाचार्य अवार्डी), अरविंद कुमार यादव (एथलेटिक्स), राहुल कुमार (एथलेटिक्स), मनीष राजभर (हाॅकी), मो.सैफ (क्रिकेटर), रंजीत सिंह (क्रिकेटर), प्रवीन कुमार यादव (क्रिकेटर), मोहसिन अली (क्रिकेटर), निक्की साहनी (तैराक), नीतेष कुमार सिंह (फुटबाॅल), आकाश मिश्रा (फुटबाॅल), सद्दाम हुसैन (फुटबाॅल), संदीप कुमार (वाॅलीबाल), प्रशांत सरोहा (वाॅलीबाल), मोहित शेहरावत (वाॅलीबाल), दीपक सरोेहा (वाॅलीबाल), स्वाति सिंह (भारोत्तोलक), पूनम यादव (भारोत्तोलक), पूनम दलाल (भारोत्तोलक), सुनील यादव (हाॅकी, जूनियर विष्वकप में खेला), जाहिद अली (क्रिकेटर), मो.इबरार (एथलेटिक्स), इंद्रजीत पटेल (एथलेटिक्स), अमृतांजय (टेनिस), 25आदित्य विश्वकर्मा (टेनिस), पराग मिश्रा (बैडमिंटन), ध्यान प्रताप सिंह (क्रिकेट)।