लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास पर प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामन्त ने भेंट की। मुलाकात के दौरान उन्होंने समाज के गरीब एवं कमजोर वर्गाें के बच्चों के लिए राज्य में एक शिक्षण संस्थान स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने प्रोफेसर सामन्त की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में औपचारिक प्रस्ताव मिलने पर राज्य सरकार द्वारा सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

ज्ञातव्य है कि प्रोफेसर अच्युत सामन्त द्वारा उड़ीसा राज्य में कलिंगा इंस्टीट्यूट आॅफ इण्डस्ट्रियल टेक्नोलाॅजी, कलिंगा इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल साइंसेज आदि की स्थापना की गयी है। कलिंगा इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल साइंसेज में अनुसूचित जनजाति के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।