मुंबई: शिवसेना ने प्रसिद्ध कॉलमनिस्ट शोभा डे के ट्वीट्स को लेकर आज प्रदर्शन किया। शिवसेना समर्थक आज शोभा डे के घर के बाहर पहुंच गए और वड़ा पाव बांटते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

सदन में भी शिवसेना विधायक ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश करने का भी मन बनाया है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक लेख में कहा था कि मराठी फिल्मों की खिल्ली उड़ाने वाली शोभा डे के विरोध में शिवसेना आक्रामक होगी।

शिवसेना ने कहा कि यदि बाल ठाकरे ने मराठी संस्कृति को बचाने के लिए ‘‘दादागीरी’’ नहीं की होती तो शोभा के पूर्वज ‘‘पाकिस्तान में पैदा हुए होते’’ और वह ‘‘पेज-3 पार्टियों में बुर्के में शामिल होतीं ।’’

शोभा ने ट्वीट किया था, ‘‘मैं मराठी फिल्मों से प्यार करती हूं। यह मुझे निर्णय करने दीजिए कि मैं कब और कहां उन्हें देखूं, देवेंद्र फडणवीस। यह कुछ और नहीं, बल्कि दादागीरी है।’’

शिवसेना ने कहा, ‘‘मराठी संस्कृति और भोजन पर शोभा ने जो टिप्पणी की है, वह मराठी लोगों का अपमान करने के समान है। उन्होंने हमारी संस्कृति का भी अपमान किया है।’’

शोभा ने अपने ट्वीट में कहा, मल्टीप्लेक्सों में अब पॉपकॉर्न की जगह (मराठी भोजन) ‘दही मिसल’ और ‘वड़ा पाव’ मिलेगा।