लखनऊ: दूरसंचार क्षेत्र की नामी कंपनी वोडाफोन आईपीएल –8 इस नए  सीजन में एक नया अभियान ’स्पीड इज गुड’ लेकर आयी है। इसमें सात सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट के दौरान प्रसारित होने वाले टीवी विज्ञापनों की एक श्रृंखला शामिल हैं। यह अभियान छोटी लेकिन आकर्षक और यादगार कहानियों से बना है जिसमें वोडाफोन ग्राहक किसी के चेहरे पर एक मुस्कान लाने के लिए फास्टर 3जी नेटवर्क का उपयोग करते है। यह अभियान नए अभियान के माध्यम से 3 जी नेटवर्क क्रेडेंशियल्स को मजबूत करने का प्रयास है। 

आईपीएल कैम्पेन के लिए ’स्पीड इज गुड’ को लेकर वोडाफोन 2 विज्ञापन ’फेयरवेल’ व ’हेयर कट’ पहले से ही शुरू कर चुका है।  ये कहानियाँ प्रभावी ढंग से ’स्पीड इज गुड’ के विचार को स्थापित करती है। इसको आगे बढ़ाते हुए, वोडाफोन ’बेबी’ और ’लाइब्रेरी’ नामक दो नए स्पाट को रीलिज करेगा। ’बेबी’ स्पाट में एक रोते हुए बच्चें को एक टीनएजर वोडाफोन पर तेजी से वीडियो डाउनलोड करके चुप कराता है, दिखाया जाता है। ’लाइब्रेरी’ में यह दिखाया गया है कि कैसे किसी के जन्मदिन की खबर वोडाफोन 3जी पर आते ही मित्रों का एक समूह लाइब्रेरी में बिना शांति भंग किए उत्सव मनाते है।