नोएडा। नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट लेने वाले हजारों लोगों को बड़ा झटका लगा है। नोएडा एक्सटेंशन और गुड़गांव में कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी गई है। दरअसल कंस्ट्रक्शन गतिविधियों के चलते प्रदूषण बढ़ने से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने तुरंत प्रभाव से रोक का आदेश जारी किया है।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के ऑर्डर के कारण नोएडा एक्सटेंशन और गोल्फ कोर्स रोड में कंस्ट्रक्शन रोकने की बात चल रही है। एनजीटी के ऑर्डर का 2.5 लाख नई बुकिंग पर असर पड़ेगा। नोएडा एक्सटेंशन में कई लो कॉस्ट अफोर्डेबल हाउसिंग बन रही हैं और इनकी डिलीवरी साल 2 साल में देनी थी, अब इस ऑर्डर से वो सब रुक जाएंगी।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने अपने आदेश में कहा है कि नोएडा एक्सटेंशन में नेशनल हाईवे 24 से चार मूर्ति चौक तक 2 किलोमीटर क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों पर रोग लगा दी जाए। इसी प्रकार गुड़गांव में गोल्फ कोर्स की सड़क की दूसरी तरह चल रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है।