नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश में किसानों के एक के बाद एक आ रहे खुदकुशी के मामलों पर कहा है कि किसानों की खुदकुशी का खराब फसलों से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि वे तो निजी कारणों से ऐसा कर रहे हैं।

विजयवर्गीय ने कहा कि खराब फसलों की वजह से कोई आत्महत्या नहीं कर रहा है। मध्यप्रदेश में जो किसान खुदकुशी कर रहे हैं वो अपनी निजी समस्याओं के चलते ऐसा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि देश के बड़े हिस्से में बेमौसम बरसात के चलते फसल बर्बाद हुई है और निराश किसान आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हैं। एक तरह केंद्र सरकार के मंत्री अलग-अलग राज्यों में जाकर फसलों के नुकसान का जायजा ले रहे हैं तो दूसरी ओर उसी पार्टी के राज्य के मंत्री ऐसी खुदकुशी से ही इनकार कर रहे हैं।