रायबरेली : पी0सी0एफ के सभापति आदित्य यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार सहकारिता के विकास के लिए कृत संकल्प है। बन्द पड़ी सहकारी संस्थाओं को पुनः जीवित किया गया है। साथ ही सहकारी संस्थाओं के जनतांत्रिक स्वरूप को भी मजबूत किया गया है । उन्होंने यह भी  कहा कि केंद्र सरकार  द्वारा उर्वरक का मूल्य बढ़ाये जाने पर भी राज्य में उर्वरक का मूल्य नहीं बढ़ाया गया। किसानों को आगामी खरीफ में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के लिए पी0सी0एफ0 ने अपने गोदाम में 05 लाख मी0टन उर्वरक भण्डारित कर ली है। श्री यादव ने कहा कि सहकारिता में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है। राज्य सरकार बहुसंख्यक ग्रामीण जनता को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध करानें के लिए एम्बुलेन्स सेवा दी जा रही है जिसकी नकल अन्य प्रदेशों द्वारा की गयी है। राज्य सरकार द्वारा देश मे पहली बार किसानों की सिंचाई का पानी निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

आदित्य यादव आज जनपद रायबरेली में जिला सहकारी बैंक लि0 की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पीसीएफ द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए किये गये कार्यों पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीसीएफ द्वारा किसानों की उपज में वृद्धि हेतु लगभग 6.03 लाख कुन्तल प्रमाणित बीज किसानों को समय से उपलब्ध कराये गये। किसानों को सरकारी दर पर समय से उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराने हेतु पीसीएफ द्वारा प्रदेश में 548 कृषक सेवा केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। जिनके माध्यम से लगभग रू0 398.41 करोड का व्यवसाय किया गया है जो पिछले वर्ष से 105.30 करोड अधिक है। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों मे ंतीन लाख चैहत्तर हजार पांच सौ पैतालीस रू0(3,74,545.00) मैट्रिक टन मूल्य रू0 1226.65 करोड की चीनी का समय से उठान एवं आपूर्ति की गयी। मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत किसानों से निर्धारित दर पर 5.88 लाख मैट्रिक टन मूल्य रू0 809.8 करोड़ का गेहॅू/धान खरीद कार्य किया गया तथा पीसीएफ ने गेहूॅ खरीद हेतु 2764 खरीद केन्द्र बनाए गए है। जिसमें पीसीएफ के 461 कृषक सेवा केन्द्रों के माध्यम से भी खरीद की जाएगी।