नई दिल्ली : योगेंद्र यादव और खुद को पार्टी की फैसला लेने वाली शीर्ष इकाई से हटाए जाने के कुछ दिन बाद बागी आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर से मोर्चा खोलते हुए उन पर AAP को ‘आलाकमान आधारित’ पार्टी बनाने और लाखों समर्थकों का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया है। केजरीवाल को एक खुले पत्र में भूषण ने कहा है, पार्टी के साथ आप जो कर रहे हैं, भगवान और इतिहास नहीं भूलेगा। भूषण और यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 28 मार्च को AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाल दिया गया था।

भूषण ने कहा, अपार बहुमत के साथ दिल्ली चुनाव में जीत के बाद जब तकदीर आपके साथ है आपको इस देश के लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ गुण दिखाना चाहिए। दुर्भाग्य है कि अब आपके बदतरीन गुण सामने आए हैं। उधर, पार्टी कार्यकर्ताओं को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए AAP नेता एवं दिल्ली के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के संसदीय सचिव आदर्श शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि बागी नेताओं योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की ओर से 14 अप्रैल को बुलाई गयी बैठक में हिस्सा लेना अनुशासनहीनता माना जाएगा