लखनऊ । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान के लिए उन्हें अधिकतम मुआवजा देने की उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है। गांधी ने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कहा है कि हाल में हुई भारी बारिश तथा ओलावृष्टि से किसानों खासकर लघु और सीमांत किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। 

उनका कहना है कि इन किसानों की जीविका संकट में पड़ गई है इसलिए उन्हें इस नुकसान का अधिकत्तम मुआवजा मिले, यह राज्य सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण दोबारा कराया जाना चाहिए। हाल ही में वह अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली गई थी जहां उन्होंने पाया कि किसानों को हुए नुकसान का सही मूल्यांकन नहीं किया गया है। 

गांधी ने कहा कि प्रशासन ने उनके संसदीय क्षेत्र में 10 से 15 प्रतिशत नुकसान होने का सर्वे कराया है, जबकि किसानों और खासकर लघु तथा सीमांत किसानों को इससे कहीं अधिक नुकसान हुआ है। इस बारिश से किसानों की हालत चिंता जनक है और उन्हें अधिकतम मुआवजा दिए जाना चाहिए।