फैज़ान  ख्वाजा जिन्हें ‘जिं़दगी‘ पर प्रसारित शो ‘लड़की होना गुनाह नहीं‘ में जै़द की भूमिका में काफी पसंद किया जा रहा है, अपनी अभिनय क्षमता का पूरा श्रेय फिल्म, टेलीविजन एवं रंगमंच प्रशिक्षण को दते हैं। उन्होंने मुंबई में प्रतिष्ठित व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। लड़की होना गुनाह नहीं का प्रसारण सोमवार से शनिवार, रात 10.30 बजे जि़ंदगी पर किया जा रहा है। 

अभिनय एवं संपादन में विशेषज्ञता हासिल करने वाले, फैज़ान  ने फिल्म एवं रंगमंच की दुनिया के महान कलाकार नसीरुद्दीन शाह के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया। देश में फैज़ान को रत्ना पाठक शाह, अरविंद पांडे, केनेथ देसाई, बेंजामिन गिलानी और रणदीप हुड्डा जैसे मशहूर नामों से भी प्रशिक्षण लेने का सौभाग्य मिला। बेहद खूबसूरत फैज़ान सीमा पार के बेहतरीन कलाकारों में से एक के रूप में लोकप्रियता बटोर रहे हैं। फैज़न इस शो में जै़द की भूमिका निभा रहे हैं, जोकि एक पत्रकार है और अपने पेशे को लेकर बहुत संजीदा है। वह एक स्वच्छंद स्वभाव का इंसान दिखाया गया है। जै़द को अपने परफाॅर्मेंस के लिए शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। जै़द एक मददगार इंसान है और मदद, सहयोग अथवा मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ने पर वह हमेशा आमरा के पास होता है। उसे आमरा से प्यार हो जाता है लेकिन वह अपनी भावनाओं को दबा कर रखता है और यह फैसला आमरा पर छोड़ देता है।