लखनऊ : आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अन्तर डिवीजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में लखनऊ डिवीजन ने ने खिताबी जीत हासिल की ।   

फाइनल मैच लखनऊ डिवीजन व इज्जतनगर डिवीजन के मध्य खेला गया। इज्जतनगर डिवीजन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवरों में 63 रन बनाकर आलआउट हो गयी। जिसमें मो0 इमरान ने 25 तथा आकाश कुमार ने 14 रनों का योगदान दिया। लखनऊ डिवीजन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आग़ा शाहिद ने 03 रन देकर 3 विकेट एवं प्रशान्त अवस्थी ने 12 रन देकर 3 विकेट तथा सौरभ कश्यप ने 9 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ डिवीजन की टीम ने मात्र 03 विकेट खोकर 11.1 ओवर में 65 रन बना लिये। जिसमें आग़ा शाहिद ने 31 रन तथा सौरभ दुबे नाबाद 24 रनों का योगदान किया। इज्जतनगर डिवीजन की तरफ से गेंदबाजी  करते हुए रामकुमार ने 01 विकेट तथा मजीद ने 01 विकेट व मो0 इमरान ने 01 विकेट प्राप्त किये। इस प्रकार लखनऊ डिवीजन ने 07 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक अनूप कुमार के हाथों विजेता टीम लखनऊ डिवीजन को विनर कप प्रदान किया गया। फाइनल मैंच में मैन आफ द मैच आग़ा शाहिद बने तथा टूर्नामेन्ट का विशिष्ट पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सौरभ दुबे को चुना गया।