लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी लखनऊ को चालू वित्तीय वर्ष में अनुदान के रूप में द्वितीय किश्त 7.50 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

यह जानकारी सचिव राष्ट्रीय एकीकरण, अशोक कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इस धनराशि से मौलाना आजाद साहित्य से सम्बन्धित उर्दू वाचनालय, प्रालेख्य केन्द्र की स्थापना, धर्म निरपेक्षता पर आधारित शिक्षण के लिए ठोस प्रयास करने, विचार गोष्ठियों का आयोजन करने संबंधी कार्य किये जायेंगे।

सचिव ने बताया कि मौलाना आजाद अकादमी लखनऊ को स्वीकृत अनुदान का भुगतान जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से किया जायेगा तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि जिन उद्देश्यों के लिए उक्त संस्था को स्थापित किया गया है, उसकी पूर्ति हो।