वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इजराइल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उनका कामकाजी किस्म का संबंध है जबकि इस बात को माना कि इजराइल -फलस्तीन संघर्ष खत्म करने के लिए दो राष्ट्र के समाधान पर उनके बीच मतभेद है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के साथ मेरा बिल्कुल कामकाजी किस्म का संबंध है। दुनिया के किसी भी नेता से ज्यादा मैंने उनसे मुलाकात की है। मैं उनसे हमेशा बात करता हूं। वह अपने देश की अगुवाई करते हैं, जैसा कि वे सोचते हैं और मैं भी ऐसा करता हूं।’ ओबामा ने उल्लेख किया कि दो राष्ट्र समाधान ‘इस्राइल की सुरक्षा के लिए, फलस्तीनी आकांक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए सबसे बेहतर मार्ग है।’