इलाहाबाद। पीएम मोदी के समर्थक उनका मंदिर बनाने की तैयारी कर रहे हैंं। इससे पहले गुजरात के राजकोट में भी एक मंदिर बनाया गया था, जिसे मोदी की नाराजगी के बाद तोड़ दिया गया। अब इलाहाबाद के जलालपुर गांव में मंदिर बनवाने के तैयारी चल रही है, जिसमें मोदी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। मंदिर निमार्ण की अगुवाई कर रहे श्रीकृष्ण सेना के कर्ताधर्ता का कहना है कि यदि पीएम नहीं चाहेंगे तो यहां श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी।

जलालपुर गांव में आठ बिस्वा जमीन मोदी के मंदिर के लिए ली गई है। इस पर लगभग एक करोड़ रूपये खर्च करके भव्य मंदिर बनाया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पराज सिंह यादव ने बताया कि 21 मार्च को मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। जन सहयोग से मंदिर का निर्माण छह माह में पूरा होगा। इसमें भगवान श्रीकृष्ण के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी पूजा की जाएगी। हालांकि प्रधानमंत्री ने यदि इस पर आपत्ति जताई तो उनकी मूर्ति हटा दी जाएगी। श्रीकृष्ण सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि जलालपुर के बाद काशी, मथुरा समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों पर मोदी के मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।