मेलबर्न। वर्ल्ड कप 2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराते ही टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी एक नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में जीत दर्ज करते ही कप्तान धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में 100 जीत हो गई और इस क्लब में शामिल होने वाले वे दुनिया केवल तीसरे कप्तान है। वहीं 100 वनडे मैच जीतने वाले भारत के इकलौते कप्तान है। धोनी ने अभी तक 177 वनडे में कप्तानी की है और इनमें से 100 जीते हैं, 62 में हार, चार टाई और 11 बेनतीजा रहे हैं। 

धोनी से पहले दुनिया के दो कप्तान 100 वनडे में जीत दर्ज करने का कारनामा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग और एलन बोर्डर के नाम यह रिकॉर्ड है। पोटिंग ने 230 मैचों में से 165 जीते थे और बोर्डर को 178 में से 107 में जीत मिली थी। धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हैंसी क्रोन्ये को पीछे छोड़ा। क्रोन्ये ने 138 मैचों में से 99 में जीत हासिल की थी। 

वही इस मैच को जीतते ही धोनी वर्ल्ड कप के दूसरे सफल कप्तान बन जाएंगे। धोनी ने वर्ल्ड कप में लगातार 11 मैच जीते हैं। वैसे इस मामले में भी ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग आगे है। उनके नाम वर्ल्ड कप में 24 जीत है।