लखनऊ। रायबरेली जिले के बछरावां रेलवे स्टेशन पर जनता एक्सप्रेस (14266) के तीन डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 27 लोगों की मौत हो गई है। रेलवे प्रशासन ने छह की मौत की पुष्टि की है, जबकि स्थानीय पुलिस का मानना है कि मृतकों की संख्या लगभग दो दर्जन है। मृतकों में दो बच्चों सहित चार पुरुष हैं। सभी शवों को क्षतिग्रस्त बोगी से निकाला गया है। दर्जनों घायल में कई की हालत गंभीर है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आला अधिकारी एक्टीडेंट रिलीफ ट्रेन के साथ मौके पर हैं। घटना सुबह के करीब 9:30 बजे की है।

देहरादून से लखनऊ होते हुए वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन बछरावां स्टेशन से जैसे ही बाहर निकली कुछ दूरी जाने पर उसका पहला डिब्बा पटरी से उतर गया। ट्रेन ने गति पकड़ ली थी। इससे ट्रेन का पहला डिब्बा लगेज यान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी के साथ लगी जनरल बोगी में काफी भीड़ थी, इसलिए रेल प्रशासन इसमें घायल तथा मृतकों की सही अनुमान नहीं लगा पा रहा है। पहले डिब्बे के पीछे के दो अन्य डिब्बे भी पटरी से उतर गये हैं। पहले डिब्बे में बैठे यात्री बुरी तरह से चोटिल हैं। अभी तक मृतकों की संख्या छह बताई जा रही है जबकि स्थानीय पुलिस का दावा है कि मृतकों की संख्या 2 दर्जन है। हादसे में 5 दर्जन से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायलों को बछरावां के प्राथमिक केंद्र में रखा गया है जबकि अन्य को रायबरेली तथा लखनऊ भेजा गया है। रेलवे की एक्टीडेंट रिलीफ ट्रेन में भी डाक्टर मामूली रूप से घायलों का इलाज कर रहे हैं। रेलवे की टीम ट्रैक को दुरूस्त करने में लगी है।