न्यूयार्क। अमरीकी सलाहकार सेवा कम्पनी मिराक कैपिटल ने सहारा पर 40 करोड़ डॉलर (तकरीबन 25 अरब रूपए) की मानहानि का दावा करने का फैसला किया है। 

कम्पनी ने सहारा समूह के साथ विफल रहे सौदे से अपनी छवि को नुकसान पहुंचने और निवेशकों का उस पर से विश्वास टूटने की बात कही। मिराक ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सहारा समूह लगातार उस पर आधारहीन आरोप लगा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सहारा समूह ने मिराक पर फर्जीवाड़ा और ठगी का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह 2.05 अरब डॉलर के विफल ऋण सौदे के लिए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।