गुवाहाटी: भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कल एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, मस्जिद धार्मिक स्थल नहीं है सिर्फ इमारत है, इसलिए उसे कभी भी तोड़ा जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा, सभी भारतीय मुसलमान पहले हिंदू थे। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने गुवाहाटी में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने बयान के पक्ष में तर्क देते हुए सऊदी अरब का एक उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा कि वहां सड़कें बनाने के लिए मस्जिदों को तोड़ा जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, अगर कोई मेरे राय से इत्‍तेफाक नहीं रखता, तो मैं इस मुद्दे पर उसके साथ बहस करने को तैयार हूं।

सुब्रमण्यम स्वामी के इस बयान का असम में जबर्दस्त विरोध हो रहा है और उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। असम भाजपा ने स्वामी के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है।