पर्थ : गेंदबाजी में लय आने का श्रेय शोएब अख्तर को देते हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज ने उन्हें रन अप छोटा करने की सलाह दी थी जिससे उन्हें अपनी गति बढ़ाने में मदद मिली।

शमी ने मैच के बाद कहा, ‘हाल में रन अप में बदलाव करने से निश्चित तौर पर मेरी गति बढ़ी है। इसलिए मैंने इसे जारी रखा और उम्मीद करता हूं कि इससे काफी फायदा होगा। मैंने शोएब अख्तर भाई से बात की और उन्होंने कहा कि मुझे लंबे कदम नहीं रखने चाहिए। मैंने कदमों के बीच दूरी कम की और इससे फायदा मिला। नया रन अप सहज है और इससे मेरी गति में भी इजाफा हुआ है।’

चोट के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी करने वाले शमी ने वाका पर तीन विकेट चटकाए जिससे भारत लगातार चौथी जीत के साथ पूल बी से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। भारतीय टीम को लीग के अपने अंतिम दो मैच न्यूजीलैंड में खेलने हैं और शमी अपने एक्शन में और बदलाव किए बगैर अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने एक्शन में अधिक बदलाव नहीं करना चाहता। अधिकांश पूर्व खिलाड़ियों ने मुझे एक्शन में बड़ा बदलाव नहीं करने की सलाह दी है। एक्शन बदलने से आपको फायदा भी हो सकता है और नुकसान भी। मैं इस भ्रम में नहीं पड़ना चाहता और अपने रन अप में किए छोटे बदलाव से खुश हूं।’