मुंबई : देश के शेयर बाजारों में बुधवार को ज़बरदस्त उठापटक देखी गयी। बाजार को सर्वकालिक नई ऊंचाइयां देने के बाद शेयर बाज़ार औंधे मुंह गिरा । आरबीआई के मुख्य नीतिगत दरों में 25 आधार अंक की कटौती के कारण मुख्य सूचकांक सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई दर्ज करते हुए शुरुआती कारोबारों में तेजी से 30,000 के पार पहुंच गया। मगर इसके बाद बाज़ार में मुनाफा वसूली का जो दौर शुरू हुआ वह 29380 पर ख़त्म हुआ अर्थात सार से भी अधिक अंकों की गिरावट । निफ़्टी भी आज अपनी सर्वकालिक  ऊंचाई 9,119.20 अंक के स्तर  पहुंचा मगर समाप्ति 8922. 65 पर हुई।  

रिजर्व बैंक की ओर से नीतिगत दर में कटौती के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 30,000 अंक के पार पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 9,119.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 मंगलवार के शुरुआती कारोबार के दौरान 431.01 अंक अथवा 1.45 फीसद की बढ़कर 30,024.74 अंक की सर्वकालिक उंचाई पर पहुंच गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 122.95 अंक अथवा 1.36 फीसदी बढ़कर पहली बार 9,119.20 अंक पर पहुंच गया।