दरगाह हजरत अब्बास मैं जलसा 5 मार्च को 

लखनऊ: मौलाना कल्बे जव्वाद नक्वी का प्रतिनिधित्व कर रही सात सदस्यीय कमेटी ने शिया वक्फ बोर्ड में हो रही धांधलियों और अवाम के कल्याण् के लिए तामीर इमारतों के गिराने की साजिश के खिलाफ 5 मार्च को दरगाह हज़रत अब्बास में होने वाले एहितजाजी जलसे के लिए मुफ्ती गंज ,काले की गली ,मुसाहिब गंज और खन्ंती समेत कई महल्लों का दौरा किया । मौलाना इफितखार हुसैन इन्क्लिाबी ने इन अवामी जलसों को खिताब करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड ने जिन इमारतों के लिए इजाजत दी थी उनके गिराने  की साज़िश क्यों की जा रही है ,जबकि इमारतों के निर्माण में वक्फ का पैसा लगा हुआ है ।उल्मा ने अवाम से खिताब करते हुए कहा कि सरकार में बैठे हुए कुछ मुस्लिम दुश्मन लोग ऐसे लोगोें को अपने मक्सद को हासिल करने के लिए इस्तिमाल करते हैं उन्हें शिया वक्फ बोर्ड की तबाही का माध्यम  बनाया गया है । 5 मार्च को दरगाह हजरत अब्बास रुस्तम नगर लखनऊ में नमाजे मगरिब के बाद सात बजे उलमा की कमेटी ने अवामी जलसा बुलाया है जिस में बडी तादाद में लोगों के पहूंचने की उम्मीद है ।