मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके धरावी में आज (शनिवार) कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले सामने आने के बाद अब धरावी इलाके के कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 241 हो गई है.

इस इलाके के कुल 14 कोरोना संक्रमित लोगों की अब तक मौत भी हो गई है. घनी आबादी व संकरी गली में रहने वाले गरीब लोगों में जागरूकता के अभाव की वजह से इस क्षेत्र में रहने वाली आबादी के बीच कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाऊन को आज (शनिवार) 32 दिन पूरे हो चुके हैं. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पहले ही कर्फ्यू लागू कर दिया था. देश में सबसे ज्यादा मरीज होने के बावजूद यही कहा जा सकता है कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में है. यदि लॉकडाऊन नहीं होता तो स्थिति काफी भयावह हो सकती थी, जिसका अनुमान लगाया नहीं जा सकता. मौजूदा समय में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में कुल 6817 संक्रमित हैं. जिसमें से मुंबई, ठाणे और उपनगरीय परिसर में कुल मिलाकर 5 हजार से अधिक संक्रमित हैं.