नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अब तक 24 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक कुल 24,434 मामले सामने आये हैं। जिसमें 18,197 एक्टिव मामले हैं। इसमें 5457 इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं। जबकि 780 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23,452 हो गई है। इसमें 17, 915 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,752 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 724 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,813 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और मुंबई में बुरा हाल है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आज 390 नए मामलों की पुष्टि हुई और 18 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 6,817 हो गया है. यहां इससे मरने वालों की संख्या 301 तक पहुंच गई है. अभी तक महाराष्ट्र में 957 कोरोना मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 5,559 हैं।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। बीएमसी के मुताबिक यहां अब तक 4,589 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 24 घंटों में ही मुंबई में 357 नए मामले आए और 11 लोगों की मौत हुई.। मुंबई में अब तक कुल 179 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 220 हो गई है। इनमें से 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 138 नए केस सामने आए हैं और तीन की मौतें हो गई। इसी के साथ दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 2514 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53 हो गया है। कुल मामलों में से 1604 केस ऐक्टिव हैं और 857 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। दिल्ली में सीआरपीएफ के 9 जवान कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।