नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन का आज 18वां दिन है, लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। covid19.india.org के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस से 287 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8,417 है, जिसमें से एक्टिव केस अभी 7,161 हैं। ठीक अथवा अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 969 है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में 1035 नए मामले और 40 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मामले सामने आने के साथ देश में अब तक 7529 संक्रमित मरीज हो चुके हैं। इसमें 6634 एक्टिव मामले हैं। वहीं 652 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 242 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 117 लोगों की मौत हुई है।

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 1069 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 166 नए मा्मले सामने आए हैं और पांच की मौत हुई है। अब तक दिल्ली में 19 की मौत हो चुकी है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 1,023 है। वहीं, 188 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं। ताजा मामलों में सबसे ज्यादा दक्षिणी दिल्ली में हैं जहां 26 लोग कोरोना की चपेट में हैं जबकि वीआईपी इलाके नई दिल्ली में भी पांच मामले हैं।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौंत के मामले महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 117 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के अब तक 1,761 मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 117नए मामले सामने आए हैं और 17 लोगों की मौत हो गईं। वहीं, मध्य प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 451 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 39 है। इससे इतर गुजरात में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। जबकि राज्य में कुल 468 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।