नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस टेस्ट के कम संख्या को लेकर कई विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है। देश में लगातार कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है और मौतें हो रही हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कोरोना वायरस टेस्ट की संख्या बढ़ाने को कहा है। सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल तक 2.5 लाख टेस्ट कराने का लक्ष्य रखा है।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा ने कहा कि बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को यह लक्ष्य दिया है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 1380 मामले सामने आ चुके हैं और यहां 97 लोगों की मौत हुई है। देश में महाराष्ट्र ही सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित राज्य है। राज्य में अब तक 30,299 कोरोना वायरस टेस्ट हुआ है। वहीं हरियाणा में 2964 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 2017 नेगेटिव आए हैं, जबकि 791 का परिणाम आना अभी बाकी है।