अब तक 431 लोग लो चुके हैं संक्रमित, 4 लोगों की मौत

लखनऊ: कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और यह महामारी उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में फैल चुकी है। राज्य में शुक्रवार को 21 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 431 हो गई है।

उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "कोविड-19 से कुल 40 जिले प्रभावित हैं। हम पिछले दो दिनों से प्रतिदिन 1000 से अधिक नमूनों का परीक्षण कर रहे हैं, जिसे बढ़ाकर प्रतिदिन 1500 परीक्षण तक किया जाएगा।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए और अब तक कुल 431 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 4 लोगों इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि 32 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।