ओडिशा के बाद पंजाब बना दूसरा राज्य, 1 मई तक बढ़ा

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंजाब सरकार ने देशभर में लगे लॉकडाउन को 1 मई तक बढ़ा दिया है। पंजाब लॉकडाउन को बढ़ाने वाला दूसरा राज्य बन गया है। इससे पहले ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक कुल 132 मामले सामने आए हैं और 11 लोगों इस महामारी से मौत हो चुकी है। 5 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

देशभर में कोरोना वायरस के अब तक तक 6400 मामले सामने आ चुके हैं और 199 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस बीच 503 लोग ठीक भी हुए हैं। दुनियाभर में इस महामारी ने 16 लाख से ज्यादा लोगों की अपनी चपेट में ले चुका है और 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विश्वभर में 3.53 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।