नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बाजार को पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए रिजर्व बैंक ने बड़ी घोषणा की है। आरबीआई बाजार को 2 अरब डॉलर (14000 करोड़ रुपये) की मदद देगा। वह इस राशि को डॉलर-रुपया स्वाइप विंडो के जरिए बाजार में लगाएगा। शेयर बाजार लगातार गिरावट का रेकॉर्ड बनाता जा रहा है। आज सेंसेक्स 2900 अंकों से ज्यादा फिसल कर बंद हुआ जो एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि वह बाजार को डॉलर की सख्त जरूरत है। इसलिए वह स्वाइप प्रोग्राम को छह महीने के लिए लागू करेगा। इसकी शुरुआत 16 मार्च 2020 को हो रही है। रिजर्व बैंक के पास फिलहाल डॉलर का बहुत बड़ा भंडार है। 6 मार्च को केंद्रीय बैंक के पास 487.24 अरब डॉलर का भंडार था। ऐसे में वह बाजार को मदद करने के लिए पूरी तरह सक्षम है। उसकी नजर रुपये में आई जबरदस्त गिरावट पर भी है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 17 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।