नई दिल्ली: होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि इसकी पहली BSVI पेशकश नई BSVI और नई 125 cc मोटरसाइकल SP125 ने रिकाॅर्ड अवधि में 60,000 युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, ये दोनों ठै.टप् माॅडल देश भर में इसके के नेटवर्क में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।

इस उपलब्धि पर यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने खासतौर पर ij BS-VI की तरफ़ बदलाव के इस दौर में भी होण्डा पर अपना भरोसा बनाए रखा है। पहले दो BS-VI माॅडल्स (Activa 125 BS-VI and SP 125) में होण्डा की BS-VI टेक्नोलाॅजी ने #AQuietRevolution की शुरूआत कर दी है, जो कई पेटेंट्स’ जैसे एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर (eSP) और (eSP) स्टार्टर मोटर तथा अपने सेगमेन्ट में कई अडवान्स्ड फीचर्स जैसे बेहतर माइलेज, दोपहिया उद्योग की पहली 6 साल की वारंटी’’ के साथ उपभोक्ताओं को मन की शांति प्रदान करती है। BS-VI के लिए मार्च 2020 की डैडलाईन से एक तिमाही पहले 60,000 युनिट्स का आंकड़ा पार करना अपने आप में एक उपलब्धि है; साथ ही हम देश भर के बाज़ार में उपलब्धता को सुनिश्चित कर रहे हैं; यह ठै.टप् दौर में होण्डा पर भारतीय उपभोक्ताओं के भरोसे की पुष्टि करता है।’’