लखनऊ : एचडीएफसी बैंक ने अपना 13 वां राष्ट्रीय रक्तदान अभियान शुरू किया। बैंक ने लखनऊ सहित पूरे देश में 1,100+ शहरों और कस्बों में 4,200+ रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। यह पहल एचडीएफसी बैंक के सभी सामाजिक पहलों के लिए स्थापित छतरी 'परिवर्तन' का हिस्सा है;

मुंबई में, एचडीएफसी बैंक की वरिष्ठ नेतृत्व टीम द्वारा रक्त अभियान शुरू किया गया, इस कार्यक्रम मे श्रीनिवासन वैद्यनाथन, सीएफओ; जिमी टाटा, मुख्य जोखिम अधिकारी; बिन्दुमाधव टिकेकर, क्षेत्रीय प्रमुख – मुंबई, थोक बैंकिंग परिचालन; आशीष पार्थसारथी, ट्रेजरी; राकेश के सिंह ग्रुप हेड – निवेश बैंकिंग, निजी बैंकिंग, पूंजी बाजार और वित्तीय संस्थान; राजेश कुमार, ग्रुप हेड, रिटेल रिस्क।
चंडीगढ़ में, HDFC बैंक के एमडी, आदित्य पुरी द्वारा रक्त अभियान का उद्घाटन किया गया।