50:50 समझौते पर संजय राउत का पलटवार

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव के साथ हुए सत्ता-साझेदारी के समझौते को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को अंधेरे में रखा।

संजय राउत का ये बयान अमित शाह द्वारा बुधवार को शिवसेना की उस आलोचना के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब पीएम मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अपने भाषणों में बार-बार देवेंद्र फड़नवीस के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की बात कह रहे थे तो शिवसेना क्यों नहीं बोली थी।

राउत ने कहा, 'हमारे मन में मोदी के लिए सबसे ज्यादा सम्मान है और ये अपमानजनक होता अगर हम उनके बयान से विरोधाभासी कदम उठाते।'
राउत ने कहा, 'ऐसा लगता है कि अमित शाह ने बैठक में जो समझौता हुआ था उसके बारे में मोदी को नहीं बताया था।'
बिना अमित शाह का नाम लिए, संजय राउत ने कहा कि कुछ तत्व पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच दरार उत्पन्न करने पर जुटे थे।

राउत ने भावनात्मक कार्ड खेलने की कोशिश करते हुए कहा कि मातोश्री के जिस कमरे में ये बैठक हुई थी वह शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का था, जो पार्टी के लिए मंदिर की तरह है।