लखनऊ: वाहनों पर वीवीआईपी और वीआईपी नंबरों का शौक रखने वालों को अब ऐसे नंबरों की मांग से पूर्व कई बार सोचना होगा। कारण, शासन ने ऐसे नंबरों के शुल्क को सात गुना तक बढ़ा दिया है। जिस अति आकर्षक नंबर के लिए चार पहिया और दो पहिया वाहन स्वामियों को महज 15 हजार रुपये देने पड़ते थे, अब क्रमश: एक लाख और 20 हजार रुपये कर दिया गया है।

परिवहन विभाग ने इस आशय का शासनादेश जारी कर दिया है। इस बदलाव की व्यवस्था उत्तर प्रदेश मोटरयान (27वां संशोधन) नियमावली-2019 को मंजूरी दे दी गई है। अब वीआईपी और वीवीआईपी नंबर के लिए दो पहिया और चार पहिया वाहनों के अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं। अब तक दोनों तरह के वाहनों के लिए एक ही शुल्क था।

अभी तक दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर अति आकर्षक नंबरों के लिए 15,000 रुपये, अति महत्वपूर्ण नंबरों के लिए 7,500 रुपये, आकर्षक के लिए 6,000 रुपये तथा महत्वपूर्ण नंबर के लिए 3,000 रुपये शुल्क था।