नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में जारी उतार चढ़ाव के बीच घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपया के कमजोर पड़ने के दबाव में गुरूवार को सोना दिल्ली सरार्फा बाजार में 250 रुपये चमक कर पहली बार 40 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 200 रुपये उछलकर 49050 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

लंदन एवं न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव का रूख बना हुआ है। सोना हाजिर आज 0.06 प्रतिशत उतरकर 1537.85 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.07 प्रतिशत गिरकर 1537.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.87 प्रति बढ़कर 18.49 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में जारी उतार चढ़ाव के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव को देखते हुये निवेशकों के पीली धातु की ओर रूख करने से इसमें उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। जसजस

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 250 रुपये चमककर 40,220 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 40,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 400 रुपये चढ़कर 30,200 रुपये के भाव बिकी।

चांदी में भी तेजी का रूख बना रहा। चांदी हाजिर 200 रुपये चमककर 49050 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। इस दौरान चांदी वायदा 785 रुपये उछलकर 47230 रुपये प्रति किलो पर रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली 300-300 रुपये चमक कर क्रमश:110000 और 120000 रुपये प्रति सैकड़ा बोला गया।