नई दिल्ली: भारत में डेकोरेटिव पेन्ट सैगमेंट के सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांड और भारत की अग्रणी फुलस्केल डेकोरेटिव पेन्ट कंपनियों में शामिलकामधेनू पेन्ट्स ने हाल ही में चोपांकी औद्योगिक क्षेत्र, भिवाड़ी, राजस्थान स्थित अपनी उत्पादन इकाई को हाल ही में फिर शुरु कर दिया है. कर्मचारियों, स्टेकहोल्डरों, सप्लायरों और स्थानीय समुदाय से इस कदम को भरपूर उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली है।

हमारे पेन्ट प्लांट में अप्रैल 2019 में आग लगी थी, उसके बाद से कंपनी ने स्टेनर डिविजन में आंशिक रूप से विनिर्माण आरंभ कर दिया है और शीघ्र ही इमल्शनपेन्ट्स की प्रीमियम रेंज का उत्पादन भी पुनःआरंभ हो जाएगा. इस इकाई का उद्घाटन कामधेनू पेन्ट्स के निदेशक श्री सौरभ अग्रवाल द्वारा किया गया और इसमौके पर कामधेनू लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक श्री सतीश अग्रवाल तथा सीएफओ श्री हरीश कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

ये उत्पाद पर्यावरण के अनुकूल तथा अत्यंत टिकाऊ हैं नया प्लांट डेकोरेटिव पेन्ट्स की प्रीमियम क्वालिटी रेंज की मांग को पूरा करेगा जिन्हें कामधेनू पेन्ट्सअपने विवेकी ग्राहकों के लिए प्रस्तुत करेगी इससे कामधेनू पेन्ट्स सक्षम बनेगा कि पूरे भारत में में अपने डीलरों और वितरकों को उम्दा डेकोरेटिव पेन्ट उत्पादोंकी विस्तृत रेंज मुहैया करा सके।

इस पर चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सतीश कुमार अग्रवाल ने कहाः‘’भिवाड़ी में अपनी उत्पादन इकाई पुनः शुरु करने की हमें बेहद खुशी है मैं अपने सभी ऐसोसिएट्स, पार्टनर्स, सप्लायर पार्टनर्स, सरकार, मीडिया व ग्राहकों को धन्यवाद देता हूं कि उनके दृढ़ सहयोग व धैर्य के बल पर हमने प्लांट को वैसा ही भव्यबना दिया है जैसा वह पहले था. हम अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं भारत के अग्रणी डेकोरेटिव पेन्ट निर्माता और विक्रेता बनने का प्रयास जारी रखते हुए हम अपनेग्राहकों को सेवाएं प्रदान करते रहेंगे. यह हमारे लिए एक भावनात्मक सफर रहा है और हम इस उत्पाद इकाई में विश्व स्तरीय पेन्ट उत्पाद करेंगे, सर्वश्रेष्ठ स्तरकी सुरक्षा के साथ।“

भिवाड़ी प्लांट के फिर खुलने की घोषणा करते हुए सौरभ अग्रवाल ने कहा,’’अपने पेन्ट्स प्लांट में उत्पादन पुनः आरंभ होने पर हम अत्यंत प्रसन्न हैं, यहांप्रीमियम डेकोरेटिव पेन्ट उत्पादों के विनिर्माण पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा. अप्रैल 2019 में लगी आग के बाद यह फैसला किया गया कि विभिन्न स्थानों परथर्ड पार्टी विनिर्माताओं को पेन्ट उत्पादों का उत्पादन तुरंत आउटसोर्स कर दिया जाए. कंपनी ने विनिर्माण प्लांट पर अपनी तकनीकी टीम तैनात कर के क्वालिटीमानकों को सुनिश्चित किया हम दूसरे चरण में बाकी के प्लांट की पुनः बहाली जल्द शुरु करेंगे। इस उत्पादन इकाई में परिचालन आरंभ होने से मुझे आशा है हमारा मार्केट शेयर बढ़ना शुरु होगा।’’

इस पर सीएफओ हरीश अग्रवाल ने कहाः ’’यह हमारे लिए एक बड़ा दिन है, हमारा पेन्ट प्लांट फिर से खुल रहा है इस कारण हम बहुत आनंदित हैं इस प्लांटके पुनः आरंभ होने के साथ ही डेकोरेटिव पेन्ट की प्रीमियम क्वालिटी रेंज की मांग पूरी करने की योजना बना रहे हैं इससे कामधेनू पेन्ट्स उम्दा डेकोरेटिव पेन्टउत्पादों की विस्तृत रेंज पूरे भारत में अपने डीलरों और वितरकों तक पहुंचाने की खास स्थिति में आ जाएगी हमें उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष की समाप्ति तकपेन्ट कारोबार अलग हो जाएगा जिससे दोनों कारोबारों को स्वंतत्र व बेहतर प्रबंधन मिलेगा, परिचालन बेहतर हो जाएगा और दोनों अलग-अलग कंपनी के तौर परसूचीबद्ध होने से ज्यादा लाभकारी हो जाएंगी।’’