नई दिल्ली: देश के हर दो मे से एक पुलिसकर्मी को लगता है कि मुसलमान आपराधिक प्रवृत्ति के होते हैं. मंगलवार को जारी लोकनीति और कॉमन कॉज की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 35 फीसदी पुलिसकर्मियों को लगता है कि दुष्कर्म और गो-हत्या के मामले में लोगों का मारपीट करना स्वाभाविक है.

एक एनजीओ द्वारा ये सर्वे ये जानने के लिए किया गया कि आखिर पुलिसकर्मियों के कामकाज के हालात किस तरह के हैं. इस रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जे चेलामेश्वर ने जारी किया. ये सर्वे 31 राज्यों में कराया गया. इस दौरान 12 हज़ार पुलिस कर्मियों से बातचीत की गई. इसके अलावा 11 हज़ार पुलिसवालों के परिवार से भी सवाल पूछे गए.