नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग 2019 के 14वें मैच में दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। दिल्ली के शेरों ने 20 अंकों के साथ हरियाणा को मात दी। इस जीत के साथ ही दिल्ली 15 अंको के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने 41 अंक तो हरियाणा टीम सिर्फ 21 अंक ही जोड़ सकी। दोनों हाफ समय में हरियाणा के रेडर्स दिल्ली के खिलाड़ियों को भेदने में असमर्थ दिखे। पहले हाफ में ही दिल्ली ने 15-10 की बढ़त बनाकर हरियाणा को दवाब में ला दिया था। दूसरे हाफ में यूपी ने 11 अंक जुटाए तो दिल्ली के रेडर्स ने 26 अंक बटोरते हुए बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले में दबंग दिल्ली की तरफ से चंद्रन रंजीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 रेड में 11 प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि सईद घफ्फारी पांच टैकल में चार अंक हासिल किए। इसके साथ ही वह टॉप डिफेंडर रहे। वहीं, हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से नवीन ने 18 रेड में नौ प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि धर्मराज ने सात टैकल में पांच प्वाइंट्स हासिल किए और टॉप डिफेंडर रहे।

हरियाणा की टीम 2 बार ऑलआउट हुई। यह हरियाणा की 2 मैचों में पहली हार रही। बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली को 22 रेड प्वाइंट्स, 9 टैकल प्वाइंट्स, 4 ऑलआउट प्वाइंट्स और 6 एक्सट्रा प्वाइंट्स मिले। वहीं, हरियाणा को 16 रेड प्वाइंट्स, 4 टैकल प्वाइंट्स और 1 एक्स्ट्रा प्वाइंट्स मिले। लीग के इतिहास में इस मुकाबले से पहले हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली अब तक छह बार एक-दूसरे के खिलाफ मैट पर उतर चुकी हैं, जिसमें से पांच बार हरियाणा ने जबकि दिल्ली ने एक ही बार जीत दर्ज की है। हालांकि इन सभी मुकाबलों में दिल्ली की टीम ने हरियाणा को कड़ी टक्कर दी है।