लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को बृहस्पतिवार को सदन में अचानक चक्कर आ गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सदन की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई. अध्यक्ष दीक्षित अपने चेयर पर थे और प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही थी. तभी अचानक अध्यक्ष को चक्कर आ गया. इसके बाद उन्हें श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल ले जाया गया.

सिविल अस्पताल के डॉक्टर आशुतोष दुबे ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है. अध्यक्ष को सर्वाइकल स्पॉण्डलाइटिस की समस्या है, जिसकी वजह से उन्हें चक्कर आ गया. वह अस्पताल में हैं और अब ठीक हैं.

दीक्षित की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन पीठासीन अधिकारी सुखदेव राजभर ने किया, जो बसपा के शासनकाल (2007—2012) में विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं.