श्रेणियाँ: कारोबार

अरबपतियों की सूची से अनिल अंबानी बाहर

नई दिल्ली: एशिया के सबसे धनी शख्स मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी इस समय बेहाल हैं। हालात यह हैं कि अनिल अंबानी अब अरबपति की सूची से बाहर हो गए हैं। साल 2008 की बात है, अमीरों की संपत्ति आंकने वाली मैगजीन फोर्ब्स ने अनिल अंबानी को दुनिया का 6ठा सबसे अमीर शख्‍स बताया था। इसके 11 साल बाद 59 साल के अनिल अंबानी अपनी छवि बचाने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं।

रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (आरएनएएम) में अपनी 10.75 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,450 करोड़ रुपये में बेची है। रिलायंस कैपिटल ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने यह बिक्री लगातार दो पेशकश के जरिए पूरी की जो कुल मिला कर 1450 करोड़ रुपये की रही।

इससे प्रवर्तकों की हिस्सेदारी कम करते हुए आरएनएएम ने अब 25 प्रतिशत न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के सेबी के नियम को पूर कर लिया है। आरएनएएम में कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेचने से 6,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें बाजार में शेयर बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) और जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ शेयर बिक्री के लिए घोषित करार के तहत की जाने वाली शेयर बिक्री से प्राप्ति राशि शामिल होगी।

इस राशि का उपयोग रिलांयस कैपिटल के कर्ज को कम करने में किया जाएगा। रिलायंस कैपिटल को उम्मीद है कि ऐसे विभिन्न उपायों से वह चालू वित्त वर्ष में अपने कर्ज में करीब 12,000 करोड़ रुपये यानी 70 प्रतिशत की कम कर सकेगी।

कर्ज में डूबे अनिल अंबानी के पूरे कारोबार साम्राज्य की बात करें तो अभी 523 मिलियन डॉलर यानी करीब 3,651 करोड़ रुपये की संपत्ति रह गई है। हालांकि अंबानी की इस संपत्ति में गिरवी वाले शेयर की कीमतें भी शामिल हैं। अगर इनके इतर आकलन करें तो अनिल अंबानी की संपत्ति 765 करोड़ रुपये (109 मिलियन डॉलर) से भी कम है।

बता दें कि करीब 4 महीने पहले 'द रिलायंस ग्रुप' की कीमत 8,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी। रिलायंस ग्रुप पर 1 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। मार्च 2018 के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस ग्रुप के रिलायंस कैपिटल पर 46,400 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसी तरह आरकॉम 47 हजार 234 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी है।

जबकि रिलायंस होम फाइनेंस और इंफ्रा के कुल कर्ज 36 हजार करोड़ रुपये हैं। वहीं रिलायंस पावर पर 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। बता दें कि हाल ही में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने बताया कि उनके समूह ने पिछले 14 महीने में संपत्तियां बेचकर 35,400 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है। पिछले 2 साल में रिलायंस ग्रुप की जिन दो बड़ी संपत्तियों की बिक्री सफल रही, उनमें रिलायंस पावर का डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस और ग्रुप का म्यूचुअल फंड कारोबार शामिल है।

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024