श्रेणियाँ: राजनीति

ये कैसे तपस्वी पीएम हैं जो हज़ारों किसानों की मौत के बाद भी मौन हैं

रतलाम में प्रियंका वाड्रा ने मोदी को बताया अहंकारी

रतलाम। तपस्या अंहकार को तोड़ती है, तपस्या क्रोध और नफरत का विनाश करती है। लेकिन इनकी तपस्या ने अंहकार को नहीं तोड़ा है। आज इस सरकार का अहंकार इतना बड़ा हो गया है कि अपने ही संसदीय क्षेत्र में पांच सालों में पाच मिनट किसी गरीब के घर जाने का वक्त नहीं मिला। रतलाम में सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने ये बातें कही। उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि ये झूठ बोलकर जनता का गुमराह कर रहे हैं। इन्होंने उद्योगपतियों को करोड़ों पैसे दिए लेकिन किसानों को देने के लिए इनके पास कुछ नहीं है। हमने कर्ज माफ किया है। लेकिन ये झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनते ही केंद्र की खाली पड़े 24 लाख पदों को भर दिया जाएगा। मनरेगा के तहत रोजगार का दायरा बढ़ाया जाएगा। किसानों के लिए फूड पार्क बनाए जाएंगे। जिससे आपकी उपज को सीधे बाजार मिलेगा। जिन छोटे व्यापारियों की जीएसटी से कमर टूट गई है। उनके लिए कांग्रेस सरल जीएसटी लाएगी।

प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आदिवासियों को छला है। इनकी नियत सही नहीं है। अगर इनकी नियत सही होती तो ये छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ आदिवासियों की जमीनें वापस कर देते। लेकिन इन्होंने आपके अधिकारों को छिना है। आज हमारे तपस्वी प्रधानमंत्री किसानों को उचित दाम नहीं दिलवा पाए। तपस्वी प्रधानमंत्री जी 12 हजार किसानों के आत्महत्या के बाद भी मौन रहे। उनके पास किसानों और गरीबों के लिए समय नहीं है। उनके पास सिर्फ विदेशों में भ्रमण के लिए समय है।

पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम ने पांच साल तक सिर्फ बातें की है। वाद किया है, लेकिन कुछ काम नहीं किया है। इन्होंने 15 लाख देने का वादा किया था। लेकिन किसी को नहीं दिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम न्याय योजना के माध्यम से लोगों की मदद करेंगे। किसानों के लिए हम अलग से बजट लाएंगे। छोटे किसानों के लिए फूड पार्क बनाएंगे। मनरेगा में अब 100 दिन की जगह 150 दिन करेंगे। प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं को साधने की पूरजोर कोशिश की। बता दें कि वह आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। इसके पहले उन्होंने महाकाल मंदिर में पूजा किया। उनके साथ सीएम कमलनाथ भी मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने रोड शो भी किया।

मोदी-मोदी का नारा लगाने वालों से कार रोककर मिलाये हाथ
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इंदौर में रोड शो किया। इस दौरान एक दिलचस्प वाक्या देखने को मिला। दरअसल इंदौर में रोड शो से पहले रास्ते में उनके काफिले को देखकर कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।

इसे देख प्रियंका ने अपनी कार रुकवाई और उन लोगों से हाथ मिलाया और कहा कि 'आप अपनी जगह, मैं मेरी जगह 'आल दी बेस्ट'. प्रियंका गांधी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मोदी भी देश को समझ पाते।

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024