लखनऊ। मल्लिका ए अवध क्वीन्स ग्रुप के द्वारा इंटरनेशनल मदर्स डे के अवसर पर सीक्रेट सुपरस्टार सीजन 2 एवं शाने अवध अवॉर्ड का आयोजन रविवार को राजधानी के बुद्धा रिसर्च ऑडिटोरियम में किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित है। कार्यक्रम के अंतर्गत 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया । समाज मे बेहतर काम करने वाली 10 महिलाओं को शान ए अवध फीमेल अचीवर व पांच महिलाओं को सीक्रेट सुपरस्टार अवार्ड (फॉर सिंगल मदर)अवार्ड उनके कार्य क्षेत्र में विशिष्ट प्रदर्शन हेतु दिया गया।

सीक्रेट सुपरस्टार अवार्ड अनुराका सरकार, प्रेमलता मिश्रा व दिया बघेल को दिया गया।शान-ए-अवध प्राप्त करने वाली 10 महिलाओं में वर्षा वर्मा,सलोनी केसरवानी ,विनीत सेठ,मोना वर्मा ,गुंजन वर्मा,गरिमा तिवारी ,श्वेता सिंह ,मनजीत कौर ,आरती सिन्हा, चित्रा चौधरी शामिल है। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का आयोजन गर्व फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुपम तिवारी एवं मल्लिका-ए-अवध की प्रेसिडेंट श्वेता तिवारी व शो डारेक्टर भावना सिंह एवं वंदना मिश्रा द्वारा किया गया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगो को बेटियों की सुरक्षा व शिक्षा के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राजधानी की मेयर संयुक्ता भाटिया एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान मौजूद रहे