लखनऊ। जनविकास, पर्यावरण, अध्यात्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, क्षेत्रीय सामाजिक विकास, इत्यादि कई अन्य क्षेत्रों के लिए तेजी से जन सामान्य को जागरूक करने के लिये जनविकास महासभा ने विभिन्न प्रकोष्ठो का गठन किया है। आज यहां जानकीपुरम विस्तार में हुयी जनविकास महासभा की बैठक में प्रकोष्ठों की घोषणा की गयी। घोषित प्रकोष्ठों के अन्तर्गत जनसेवक प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी जनसेवक गणेश यादव, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी प्रभात वर्मा, पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी डॉ प्रणव कुमार मिश्रा, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ अगम दयाल, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी रमेश प्रसाद अवस्थी ’एडवोकेट’, अध्यात्म प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी पंडित श्याम बिहारी शुक्ला, सलाहकार समिति प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी उमेश मिश्रा को संरक्षक एस के बाजपेई एवं पूर्व महापौर सुरेश चंद्र अवस्थी द्वारा चुना गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एस0के0 बाजपेयी ने कहा कि आज की आवश्यकता हम सबकी सहभागिता है और इसके लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। बैठक में उपस्थित जनसेवक प्रकोष्ठ के लिए मनोनीत प्रदेश प्रभारी गणेश यादव ने कहा कि समाज के सभी क्षेत्रों में विकास के लिए जन सेवकों का प्रयास काफी सराहनीय है और इन को एकजुट होकर के शासन प्रशासन पर सभी क्षेत्रों के विकास के लिए दबाव डालना होगा इसके लिए वह सभी जन सेवको को एक मंच पर ला करके समाज और क्षेत्र के विकास में योगदान का पूरा सहयोग प्रदान करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा बैठक में उपस्थित प्रीति दीक्षित, नीरजा श्रीवास्तव, दिव्या शुक्ला, डॉ प्रणव कुमार मिश्रा, शरद श्रीवास्तव-सीए, प्रभात वर्मा, रमेश प्रसाद अवस्थी-एडवोकेट, विवेक श्रीवास्तव, विकास मिश्रा, डॉ अगम दयाल, राजन दीक्षित सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही साथ जनविकास महासभा के भावी कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए जनविकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि जनविकास महासभा सभी क्षेत्रों में विकास के प्रति तत्पर रहें जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकोष्ठों के साथ-साथ एक वर्ष के अंदर प्रदेष के जिला एवं वार्ड स्तरीय उपसमितियों का गठन भी कर दिया जाएगा। श्री तिवारी ने बताया कि प्रत्येक क्षेत्र की समस्याओं को चिन्हित कर उसके निराकरण का पूर्ण प्रयास जनविकास महासभा द्वारा किया जाएगा और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण इत्यादि हेतु जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी साथ ही साथ लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत राजनीतिक महत्व के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा और इस बात के लिए भी कहा जाएगा की किसी भी प्रत्याशी को चुनने से पहले क्षेत्र और समाज के प्रति किए जाने वाले कार्यों में उसका योगदान अवश्य देखें, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए पूर्व महापौर सुरेश चंद्र अवस्थी ने सभी गठित सभी प्रकोष्ठों के मनोनीत प्रदेश प्रभारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि इस तरीके से समाज के समग्र विकास में तेजी लाई जा सकती है। अंत में अध्यक्षता कर रहे एसके बाजपेयी द्वारा बैठक के आयोजकों अजय कुमार यादव वीएन तिवारी रिंकू पांडे पंकज गुप्ता रामकिशन साहू का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।