नई दिल्ली: देश के जाने-माने उद्योगपति नुसली वाडिया के बेटे, वाडिया ग्रुप और खानदान के वारिस और कारोबारी नेस वाडिया की मुसीबतें बढ़ गई हैं। जापान में उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है। ‘फाइनैंशियल टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाडिया पर जापान में ड्रग्स रखने का आरोप है। यह भी बताया गया कि उन्हें इसी वजह से बीते मार्च में गिरफ्तार कर लिया गया था।

स्थानीय रिपोर्ट्स का हवाले से बताया गया कि न्यू चीतोस एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को वाडिया के बारे में सतर्क कर दिया गया था। जांच-पड़ताल के लिए तब स्निफर डॉग्स का बंदोबस्त भी कर लिया गया था, जबकि वाडिया की तलाशी ली गई तो उनके पास से 25 ग्राम कैनेबिस रेसिन उनकी पतलून की जेब से बरामद हुआ था।