नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे से संबंधित कुछ नए दस्तावेजों को आधार बनाये जाने पर केंद्र की आपत्ति ठुकराई। इन दस्तावेजों पर केंद्र सरकार ने विशेषाधिकार का दावा किया था।

कोर्ट ने कहा कि 14 दिसंबर को राफेल विमान की खरीद से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज करने संबंधी दिए गए फैसले पर दायर की गई सभी पुनर्विचार याचिकाओं पर गुण-दोष के आधार पर निर्णय लिया जाएगा

वहीं आगे यह भी कहा कि वह राफेल पर पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई के लिए तारीख तय करेगा। लेकिन याचिका को स्वीकार किया जाता है और अब सरकार को हर सवाल का जवाब देना होगा।

कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान याचिकाकर्ता अरुण शौरी ने राफेल पुनर्विचार याचिका पर आये निर्णय पर कहा कि हम दस्तावेजों की स्वीकार्यता पर केंद्र के तर्क को सर्वसम्मति से खारिज करने के आदेश से खुश हैं।