नई दिल्ली: बीएसएफ के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने का ऐलान किया है।

उन्होंने कहा कि वह वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। चुनाव लड़ने के कारण के रूप में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि वह पैरामिलट्री फोर्सेज को शहीद का दर्जा और पेंशन देंगे।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार वादाखिलाफी की है। मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि उन्होंने अपने वादों को पूरा क्यों नहीं किया। अब यह लड़ाई एक असली चौकीदार और नकली चौकीदार के बीच है।

आपको बता दें कि तेजबहादुर यादव उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने बीएसएफ में मिलने वाले खाने को लेकर एक वीडियो जारी किया था। उन्होंने कहा था कि बीएसएफ में जवानों को कम और घटिया खाना मिलता है। जिस पर बीएसएफ ने अपनी सफाई पेश की थी।