नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश से गरीबी को जड़ से हटाने का वादा किया है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव बाद कांग्रेस सत्ता में आई, तो 20 फीसदी सबसे गरीब लोगों के बैंक खातों में हर साल 72 हजार रुपये आएंगे. इससे 25 करोड़ सबसे गरीब लोगों को सीधा फायदा मिलेगा. राहुल ने कहा कि ये पैसे न्यूनतम आमदानी गारंटी के तहत दिए जाएंगे.

राहुल गाँधी न्याय योजना की रूरेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इस योजना को कई फ़ेज़ों में लागू किया जाएगा| इस योजना में एक परिवार की काम से काम आय 12 हज़ार रूपये सुनिश्चित करेगी| अगर किसी परिवार की आय 12 हज़ार से कम है तो उस अंतर की भरपाई सरकार करेगी और जब उस परिवार की आय 12 हज़ार रूपये से ऊपर हो जाएगी तो वह परिवार इस योजना से निकल जाएगा |

राहुल गाँधी ने कहा निश्चित आय के लिए कांग्रेस पहले मनरेगा लेकर आयी थी और अब इस न्याय योजना से हम देश से गरीबी को पूरी तरह से ख़त्म कर देंगे, हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे , अमीरी और गरीबी का फ़र्क़ मिटा के रहेगी कांग्रेस| कांग्रेस की इस योजना से देश 25 करोड़ लोगों को सीधा फायदा मिलेगा|