श्रेणियाँ: राजनीति

गांधी मैदान में राहुल ने दोहराया मिनिमम इनकम का वादा

प्रधानमंत्री मोदी पर छोड़े सवालों के तीर, लगवाए चौकीदार चोर है के नारे

पटना: कांग्रेस की पटना रैली में आज राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जबरदस्त निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गरीबों को साढ़े तीन रुपये देते हैं और अनिल अंबानी को 20 हजार करोड़. उद्योगपतियों के 3.5 लाख करोड़ माफ करते हैं लेकिन किसानों को 17 रुपये देतें हैं. उन्होंने प्रधामंत्री मोदी के विदेश दौरे पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए.

राहुल गांधी ने इसके साथ ही पीएम मोदी को अनिल अंबानी के पक्ष में डील करवाने के लिए निशाना साधा. उन्होंने जनता से पूछा कि क्या किसी को यहां 15 लाख मिले क्या?

इस दौरान राहुल गांधी राफ़ेल डील पर एक बार हमलावर हुए. एक बार नहीं जबकि कई बार उन्होंने चौकीदार चोर है के नारे लगवाए. राहुल गांधी ने इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी को गरीब विरोधी बताया. उन्होंने किसानों के लिए सरकार द्वारा किए गए एलान को मजाक बताया.

राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव की तारीफ की और बिहार की जनता से पूछा कि महागठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकारों के काम की तारीफों के पूल बांधते हुए नजर आये. उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों ने 10 दिन के भीतर किसानों का लोन माफ किया और हम 2019 में सत्ता में आने के बाद गरीबों के लिए यूनिवर्सल बेसिक इनकम की योजना लागू करेंगे. और यह काम केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है.

बजट में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीए-किसान) योजना पर चुटकी लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी किसानों को 17 रुपये प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'बीजेपी के नेताओं ने कहा और बीजेपी के नेताओं ने पांच मिनट धड़ाधड़ ताली बजाई। किसान के परिवार के व्यक्ति को 3.5 रुपये मोदी जी ने दिए हैं। अनिल अंबानी को आप 30 हजार करोड़ रुपये देते हैं और किसान को 3.5 रुपये देते हैं और फिर ताली बजाते हैं।'

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'आज संकट के बादल गहरा रहे हैं। संविधान और संवैधानिक संस्थानों पर हमले हो रहे हैं। किसान परेशान हैं, बेरोजगारी अपने चरम पर है। यहां संगठित लूट चल रही है। मुझे उम्मीद है कि बिहार एक बार फिर प्रगति करेगा।'

रैली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए हैं। रैली को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, 'मैंने सीएम बनने के बाद हमने जो सबसे पहले किया वह किसानों की कर्जमाफी। 3 मार्च तक 30 लाख किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा।'

रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जिम्मेदारी है कि किस तरह से सहयोगी दलों को साथ लेकर चलना है। उन्होंने कहा कि सबको मिलकर भाजपा को हराना है। रैली में गठबंधन के साझेदारों जैसे तेजस्वी यादव, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी, शरद यादव भी शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस बिहार के महागठबंधन का हिस्सा है। इस महागठबंधन में राजद, रालोसपा, एचएएम भी हैं। राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद बिहार में उनकी यह पहली जनसभा है।

Share

हाल की खबर

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के 15 उत्पादों का लाइसेंस रद्द

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को तगड़ा झटका…

अप्रैल 29, 2024

भारतीय संविधान और हिंदुत्व के पैरोकारों की अंतहीन बेचैनी

(आलेख : सुभाष गाताडे) लोकसभा चुनाव के प्रचार में कई भाजपा नेता संविधान बदलने के…

अप्रैल 29, 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को…

अप्रैल 29, 2024

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024