नई दिल्ली: बिहार में हुए ट्रेन एक्सीडेंट के बाद से एक बार फिर ट्रेनों की सेफ्टी को लेकर चर्चा शुरु हो गई है. रविवार की सुबह सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए. करीब 7 लोगों की इस एक्सीडेंट में मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए. हालांकि अभी एक्सीडेंट की वजह सामने नहीं आई है. रेलवे ने भी अभी एक्सीडेंट का कोई कारण नहीं बताया है.

एक फरवरी को ही जयपुर में भी एक ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं थी. ऐसा नहीं है कि रेल विभाग ट्रेनों की सेफ्टी पर ध्यान नहीं कर रहा है. हर साल हजारों करोड़ रुपये सिर्फ ट्रेनों की सेफ्टी पर ही खर्च किए जा रहे हैं. लेकिन इसके साथ एक्सीडेंट भी खूब हो रहे हैं.