नई दिल्ली: पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। बीती रात से ही दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है।

दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार रात जमकर बारिश हुई। मंगलवार सुबह भी पूर्वी दिल्ली के शाहदरा, भजनपुरा, वहीं दिल्ली पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में भी जमकर बारिश हो रही है।

बारिश के साथ काले बादल भी छाए हुए हैं। दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया था वहीं मगलवार सुबह तापमान 14 डिग्री हो गया।

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली एनसीआर में अगले चार से पांच दिन तक बारिश और मौसम में बदलवा होता रहेगा। गणतंत्र दिवस पर भी बारिश हो सकती है। आने वाले 5 दिनों में दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत गाजियाबाद में बारिश रूक रूक कर हो सकती है।